Agra News: इंडिया राइजिंग ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, कारगिल के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

विविध

आगरा: शहर आगरा की स्वच्छता, सौंदर्यकरण और वृक्षारोपण के लिए समर्पित संस्था इंडिया राइजिंग ने आज आर्मी पब्लिक स्कूल आगरा केंट के नवनिर्मित परिसर में 125 पौधे लगाकर वृक्षारोपण का विशेष अभियान चलाया।

आज का कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य से आने वाली पीढ़ी को वृक्षारोपण और हरित वातावरण के संवर्धन के लिए जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया।

आज के वृक्षारोपण अभियान में आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर श्रीमती रूपाली गुप्ता जी का विशेष रूप में सहयोग रहा। उन्होंने आने वाली नई जनरेशन को आवश्यक रूप से इस तरह के अभियानों से जागरूक करने की सभी स्कूलों से अपील की। तथा ऐसे सामाजिक और सर्वजन हिताय कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान भी किया ।
आज के वृक्षारोपण में कारगिल विजय दिवस के शहीदों को भी याद किया गया और उनके नाम से भी पौधे लगाए गए

टीम इंडिया राइजिंग की अध्यक्षा श्रीमती संगीता राठौर , महासचिव श्री अमिताभ गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्रीमती तरंग त्रिपाठी जी ने आज के कार्यक्रम को महत्वपूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए विशेष प्रयत्न किये।

इंडिया राइजिंग टीम ने अपने शहर आगरा के भिन्न-भिन्न कोनों में कई अभियान चला कर के शहर को सुंदर बनाने में बहुत सराहनीय योगदान दिया है। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में आगरा को पूरे देश में दसवां स्थान और अपने राज्य उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इन गौरवांवित पल में भी इंडिया राइजिंग टीम का आगरा नगर निगम को बहुत बड़ा सहयोग रहा है।

इंडिया राइजिंग टीम का मकसद हमेशा शहरवासियों के बीच में साफ सफाई वृक्षारोपण आदि के लिए जागरूकता फैलाना रहा है।

इसी क्रम में आज इंडिया राइजिंग टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चला कर वृक्षारोपण से संबंधित कई रोचक जानकारियां और तथ्य विद्यालय के छात्र छात्रों को बताए ।

आज स्कूल में लगाए गए पौधों में लगभग 100 baoganbiliya के फूलों वाले पौधे तथा इसके साथ ही 25 अन्य प्रकार के फूल, पत्तियों, फलों और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।

आर्मी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्रीमती पूनम कोहली जी ने अपने विद्यालय के सीनियर टीचर श्री के. के. सिंह जी एवं जयवीर यादव जी के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करवाते हुए स्कूल में 125 पौधे लगाने के लिए पहले से ही तैयारी पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

स्कूल के सभी स्टाफ़ मेंबर्स और छात्र-छात्राओं ने पूरे मन और उत्साह से आज के कार्यक्रम में भाग लिया।

टीम इंडिया राइजिंग के श्री नितिन जौहरी जी ने विशेष रूप से टीम के सभी सदस्यों का और स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती डॉक्टर रूपाली गुप्ता जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया की वृक्षारोपण में कोशिश की गई है कि अधिक से अधिक फूलों के पेड़ों को लगा करके हरियाली को बढ़ावा दें ताकि स्कूल का वातावरण सुगंधित और पुष्प पल्लवित दिखे ।

टीम इंडिया राइजिंग के पूर्व पदाधिकारी श्री R. P. SAXENA जी और वंदना कक्कड़ जी ने सभी स्कूलों से इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपील की ।

आज के अभियान में मुख्य रूप से श्री s.k. bagga, श्री सुंदरलाल चेतवानी, आरपी सक्सेना, संगीता राठौर, अमिताभ गुप्ता, नितिन जौहरी, वंदना कक्कड़, और अमित कोहली आदि मौजूद रहे।