Agra News: सीडीओ ऑफिस पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, कार्यवाई का आश्वासन

विविध

आगरा। सहकारिता विभाग में 21 सहकारी समितियों पर बिल्डिंग निर्माण में 4 करोड़ 12 लाख रूपये के भ्रष्टाचार और ग्रामीण सुरक्षा आवासीय समिति के सचिव केपी यादव द्वारा दर्जनों लोगों के साथ किये गए फर्जीवाड़े के खुलासे की मांग को अधिकारियो द्वारा अनसुना करने से क्षुब्ध किसानों ने शनिवार को सीडीओ ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। आज धरना स्थल पर किसानों के पहुंचने का सिलसिला बना रहा। इधर इन्हीं मामलों को लेकर बुधवार को भरी बैठक में आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान नेता श्याम सिंह चाहर जिला अस्पताल में आईसीयू में हैं।

अधिकारियों की उदासीनता से नाराज किसानों ने किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में धरना शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान मिलने पंहुचे। उन्होंने किसानों को कार्यवाही का आश्वासन दिया, लेकिन आंदोलित किसानों ने दो टूक कह दिया कि आश्वासन नहीं, पहले कार्यवाही होनी चाहिए। किसान कड़ाके की सर्दी में भी धरना स्थल पर डटे हुए हैं।

विकास भवन पर धरने में दाताराम तोमर,सत्यवीर चाहर, विश्वंभर सिंह, लाखन सिंह, महतापसिंह, विनोद फौजदार, महेश, रामू चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मी नारायण बघेल, नरेन्द्र फौजदार,देव प्रकाश, प्रदीप फौजदार, विजेंद्र सिंह, बबलू कुमार, ओम प्रकाश बघेल, बाबू खान, रतन सिंह कुशवाह, मुकेश सविता, केशव कुमार, कृष्णपाल सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।