आगरा। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के सोमवार को आगरा दौरे के दौरान विकास, शिक्षा, आपदा राहत और कानून-व्यवस्था के अहम मुद्दों पर व्यापक समीक्षा हुई। सर्किट हाउस में मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से संचालित विभिन्न शैक्षिक योजनाओं के राज्यव्यापी लाइव प्रसारण में मंत्री भी सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से 252 स्मार्ट क्लास, 16 आईसीटी लैब, 7 डिजिटल लाइब्रेरी, और 866 स्कूलों में समर कैंप की शुरुआत का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। 61,524 अभिभावकों को डीबीटी योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी ट्रांसफर की गई। आगरा में मंत्री जयवीर सिंह ने जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों व प्रधानाध्यापकों को प्रमाण पत्र और टैबलेट वितरित किए।
आगरा जनपद में भी 252 स्मार्ट क्लास,16 आईसीटी लैब,07 डिजिटल लाइब्रेरी,435 उच्च प्राथमिक व 431 कंपोजिट कुल 866 विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन तथा 61524 अभिभावकों के खातों में डीबीटी हस्तांतरण किया गया। उक्त अवसर पर पर्यटन मंत्री द्वारा पचगाई, गुंजनपुरा, खासपु के प्राथमिक विद्यालयों तथा नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय राजेन्द्र नगर-3 को निपुण विद्यालय होने का प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर, प्राथमिक विद्यालय रूनकता-2 तथा नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कालिन्दी बिहार व न्यू आगरा को उत्कृष्ट समर कैम्प आयोजित करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जनपद में स्मार्ट क्लास संचालन हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय साकुरी खुर्द, कम्पोजिट विद्यालय भाकर तथा नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय छलेसर को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ाजाट, प्राथमिक विद्यालय लुहेंटा तथा नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ईदगाह व प्राथमिक विद्यालय रकाबगंज के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को टैबलेट प्रदान किए।
प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित 43 लोगों को 11.26 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। फतेहाबाद के स्व. बन्टी सिंह और शाहगंज के स्व. महेंद्र के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता दी गई।
सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि कोठी मीना बाजार में प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी स्मारक का निर्माण 31 मई से शुरू होकर दिसंबर 2025 तक नई उपलब्धि के रूप में लाया जाए। 198.84 करोड़ रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और वित्तीय स्वीकृति शीघ्र अपेक्षित है।
जनप्रतिनिधियों की मांग पर मंत्री ने जिले में निराश्रित गौवंश की समस्या के निराकरण हेतु सभी नगरीय निकायों को ‘कैटल कैचर अभियान’ चलाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने सिंचाई विभाग को 15 जून तक सभी नहरों, रजवाहों और माइनरों की सिल्ट सफाई पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। ग्राम समाज व तालाबों पर अवैध कब्जों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। माफियाओं द्वारा पुनः कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
पुराने संविदाकर्मियों को हटाने के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि अनुभव को प्राथमिकता दी जाए और ऊर्जा मंत्री से वार्ता की जाएगी। पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्थाओं पर असंतोष जताते हुए सीएमओ को शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित करने को कहा।
अन्य प्रमुख निर्देश
-जर्जर प्राथमिक विद्यालय भवनों की सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को साझा करने का निर्देश।
-सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण पर नोटिस और विधिक कार्रवाई के आदेश।
-डीवीवीएनएल व टॉरेंट पावर के बिल विवाद का समाधान शासन स्तर पर कराने का आश्वासन।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायक श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह छोटेलाल वर्मा,चौ. बाबूलाल, डॉ जीएस धर्मेश,डॉ. धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, मंत्री बेबीरानी मौर्य जी के प्रतिनिधि यशपाल राणा, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी,अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरुनमोली,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।