Agra News: गणतंत्र दिवस पर अभेद्य किले में तब्दील हुई ताजनगरी, कैंट स्टेशन से ताजमहल तक ‘हाई अलर्ट’, चप्पे-चप्पे पर पहरा

स्थानीय समाचार

आगरा: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष्य में आगरा में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त कर दिया गया है। आतंकी खतरों और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर आगरा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां ‘हाई अलर्ट’ मोड पर हैं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल तक, पूरी ताजनगरी को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।

​आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ का साझा सर्च ऑपरेशन

रविवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का व्यापक नजारा देखने को मिला। जीआरपी (GRP), आरपीएफ (RPF) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों ने स्टेशन के हर कोने की तलाशी ली।

​वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। ​फुटओवर ब्रिज और पार्किंग में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्ती बढ़ा दी गई है। यात्रियों की पहचान और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है।

ताजमहल और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी

​प्रशासन ने ताजमहल, आईएसबीटी (ISBT), बिजलीघर बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।​
​सीसीटीवी कैमरों (CCTV) के जरिए कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते (BDDS) प्रमुख स्थलों पर लगातार गश्त कर रहे हैं। शहर के प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग कर बाहरी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

अफवाहों से बचने और सहयोग की अपील

आगरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत डायल-112 या नजदीकी पुलिसकर्मी को दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एजेंसियां और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं।