Agra News: खेरागढ़ में भारी आक्रोश, 55 दिन बाद घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने तहसील पर लगाया जाम

स्थानीय समाचार

आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र में 55 दिन पहले हुए जानलेवा हमले में घायल युवक दीपक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, कैथोली समेत आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए खेरागढ़ तहसील मुख्यालय के सामने जाम लगा दिया। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक को लोगों से हाथ जोड़कर शांति की अपील करनी पड़ी।

परिजनों के मुताबिक 4 दिसंबर को दीपक कैथोली गांव से लौट रहा था। उटंगन नदी पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। गंभीर हालत में दीपक को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में भर्ती कराया गया, जहां वह 55 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। आखिरकार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में 7 दिसंबर को दीपक के पिता मेघसिंह ने खेरागढ़ थाने में मोहित, पीयूष, आशू समेत तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों का आरोप है कि इतने समय में पुलिस केवल एक नाबालिग आरोपी को ही पकड़ सकी, जबकि बाकी आरोपी खुलेआम घूमते रहे। इसी बात को लेकर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाए जा रहे हैं।

दीपक की मौत की सूचना मिलते ही कैथोली गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण, खासकर महिलाएं, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ तहसील पहुंच गए। गेट के सामने ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया गया और “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा को भी ग्रामीणों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। गुस्से को देखते हुए विधायक ने हाथ जोड़कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए वे प्रशासन पर दबाव बनाएंगे। विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के बाद मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। वहीं परिजनों का साफ कहना है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, उनका विरोध जारी रहेगा।