Agra News: AMU जा रहे हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, जमकर हुआ प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी में वीर सावरकर की फोटो लगाने की मांग

Politics

गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर की मौजूदगी में छात्रों द्वारा कथित तौर पर विशेष धर्म के लगाए गए नारों से जमकर विवाद हो रहा है और इस विवाद में अखिल भारत हिंदू महासभा भी कूद गई है। महासभा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर हटाने और वीर सावरकर की तस्वीर लगाए जाने की मांग की है।

टोल पर हिंदूवादियों को रोका:-

रविवार सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता आगरा से अलीगढ़ के लिए रवाना हुए। इसकी जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई। कहीं विवाद और ज्यादा तूल न पकड़ ले इसलिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मदुरई टोल अलीगढ़ पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोक लिया गया। हिंदूवादियों के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जाने की सूचना पर एसपी सिटी अलीगढ़ भी मौके पर पहुँच गए और हिंदूवादियों को समझा बुझाकर रोक लिया।

टोल पर लिया ज्ञापन:-

पुलिस द्वारा रोके जाने अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच एसपी सिटी ने हिंदूवादियों से वार्ता की और कानून का हवाला दिया। हिंदूवादियों ने मौके पर ही अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के माध्यम से हिंदूवादियों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जिन्ना की फोटो हटाकर उसकी जगह वीर सावरकर की फोटो लगाने की मांग की। इतना ही नही मांग को पूरा कराने के लिए महासभा के पदाधिकारियों ने पूरे देश में जन जागरण यात्रा निकालने की बात कही।

देश विरोधी नारे लगाने वालों पर रासुका लगे:-

इतना ही नही अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने 26 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ रासुका एवं एनएसए के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि अभी तो सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया गया है लेकिन देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ रासुका नही लगी और मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वीर सावरकर की फोटो नही लगी तो महासभा उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर श्रीवास्तव युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित चौहान जिला प्रभारी सौरभ शर्मा प्रिया सिकरवार हीरा देवी विपिन राठौर मनीष कुमार जाबी कर्दम सचिन श्रीवास्तव निखिल श्रीवास्तव राजीव जयंत मनोज कुमार विजय बघेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।