आगरा: थाना कागारौल क्षेत्र में जगनेर मार्ग के गहर्राकलां रोड पर शनिवार देर रात बुलेट मोटर साइकिल और बाइक की आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। एक बाइक पर चार व दूसरी बुलेट बाइक पर दो युवक थे। बुलेट सवार दो युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। दूसरी बाइक सवार चारों युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार छह युवक कई फीट ऊपर हवा में उछल गए।
मृतकों में चार सैंया क्षेत्र के रहने वाले थे और एक किरावली का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, सैंया में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले चार लोग गढ़मुक्खा में शादी समारोह से लौट रहे थे। चारों आपस में चाचा-ताऊ के लड़के थे। बेहद गरीब परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि सैंया के रहने वाले वकील (30), रामस्वरूप (28), भगवान दास (35) और सोनू (25) शनिवार की शाम को अपनी बाइक से रिश्तेदार की साली की शादी में भाग लेने के लिए गढ़मुक्खा गए थे। वहीं बुलेट पर गहर्राकलां, कागारौल निवासी करन और कन्हैया कागारौल जा रहे थे।
देर रात मृतकों के परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंच गए थे। वकील, रामस्वरूप और भगवान दास के परिवार की महिलाएं भी एसएन पहुंची थीं। उन्हें मौतों की जानकारी नहीं दी गई थी। एसएन मेडिकल कॉलेज में एक साथ चार लोगों के शव देख महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। वह बेहोश हो गईं। उनकी हालत बिगड़ती देख मेडिकल कॉलेज का स्टाफ वहां आ गया और महिलाओं का प्राथमिक उपचार दिया।
चारों युवकों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वे फेरी लगाते थे। भगवान दास के दो बच्चे हैं, रामस्वरूप के तीन और वकील के चार बच्चे हैं। किसी के पास खेत नहीं है और परिवार के पास आय का अन्य कोई साधन भी नहीं है। घर के कमाने वालों की मृत्यु से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इंटर का छात्र है। कन्हैया और करन गहर्रा खुर्द निवासी परिचित बच्चू सिंह की नातिन की शादी में शामिल होने जा रहे थे।