Agra News: एत्मादपुर के बरहन रोड पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर, महिलाएं-बच्चे समेत कई घायल; दो की हालत गंभीर

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन रोड स्थित अली-बली चौराहे पर गुरुवार को दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए। इनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कार बरहन से आगरा की ओर जा रही थी, जिसमें एक परिवार के लोग सवार थे। दूसरी कार तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

सूचना मिलने पर थाना एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए आगरा के उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर किया गया है। फिलहाल घायलों के नामों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि दूसरी कार का चालक शराब के नशे में था, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार तहरीर मिलने पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और उनकी पहचान व स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।