Agra News: हरि बोल ट्रस्ट के सामूहिक एकादशी उद्यापन व सर्वजातीय विवाह समारोह की शुरुआत, मेहंदी-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी पहली शाम

विविध

आगरा। हरि बोल ट्रस्ट, आगरा द्वारा आयोजित 11वें सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह की रस्मों का शुभारंभ बुधवार को एकलव्य वाटिका, मनोहरपुर, बलकेश्वर रोड पर भव्य रूप से हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन के तहत 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। पहले दिन मेहंदी उत्सव, महिला संगीत और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।

28 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में 11 बेटियों ने अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रचाई। महिला संगीत में लोकगीतों पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। इसके साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि समय के साथ घर-घर में निभाई जाने वाली पारंपरिक विवाह रस्में धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रसादी ग्रहण की।

हरि बोल ट्रस्ट की संस्थापिका ममता सिंघल ने बताया कि सामूहिक विवाह और एकादशी उद्यापन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंच और मंडप को भव्य रूप दिया गया है और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों के विवाह को लेकर सभी परिवारों में खासा उत्साह है।

ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र गोयल (जीतू) ने बताया कि 29 जनवरी को प्रातः 7 बजे दीप प्रज्वलन के साथ एकादशी उद्यापन कार्यक्रम की शुरुआत होगी। देव पूजन, एकादशी श्रवण, आरती, ब्राह्मण भोज, फलाहार और देव विसर्जन के साथ दिन का कार्यक्रम संपन्न होगा। वहीं 30 जनवरी को 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ कराया जाएगा। इस दिन प्रातः हवन-पूजन, गौ पूजन, ब्राह्मण भोज और अतिथि भोज के बाद विवाह की सभी मांगलिक क्रियाएं संपन्न होंगी। शाम को बेटियों की विदाई होगी।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य और महिला मंडल की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। आयोजन स्थल पर सामाजिक सौहार्द, परंपरा और सेवा भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।