Agra News: अनजान की मदद करना पड़ा भारी, लिफ्ट मांगने वाले ने जेब से उड़ाए 30 हजार रुपये

Crime

आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र में लिफ्ट मांग कर बाइक पर बैठे युवक ने बाइक सवार की जेब काट कर 30 हजार रुपए निकाल लिए। पैसे निकालने के बाद आरोपी बाइक से कूदकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

थाना ताजगंज के गंगरीया गांव निवासी बच्चू सिंह ने बताया की वो तकादा करने के लिए गोबर चौकी क्षेत्र गए थे, वहां से एक दुकानदार से 30 हजार रुपए लेकर वापस जाते समय एक व्यक्ति ने हाथ देकर लिफ्ट मांगी। पीड़ित ने व्यक्ति को बिठा लिया। इसके बाद युवक ने उनकी जेब काट कर 30 हजार रुपए निकाल लिए और चलती बाइक से कूद कर पीछे आ रही दूसरी बाइक पर बैठ कर फरार हो गया।

पीड़ित की शिकायत पर थाना ताजगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।