आगरा: आगरा के जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए यात्रियों के खोए हुए सैकड़ों मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आगरा अनुभाग से गुम हुए कुल 547 मोबाइल फोन जीआरपी पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख 58 हजार रुपये है।
यह सभी मोबाइल फोन जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 के बीच गुम हुए थे। जीआरपी की विशेष सर्विलांस टीम ने इस अभियान में अहम भूमिका निभाई, तकनीकी दक्षता और अथक प्रयासों से इन मोबाइलों को ट्रैक कर बरामद किया गया।
एसपी जीआरपी आगरा, अभिषेक वर्मा ने मोबाइल स्वामियों को उनके खोए हुए फोन वापस सौंपे। अपने महंगे मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। यह कार्रवाई न केवल यात्रियों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि रेलवे परिसर में यात्रियों के लिए सुरक्षा के प्रति विश्वास भी बढ़ाती है। जीआरपी पुलिस की इस सराहनीय पहल की सराहना की जा रही है।