आगरा: थाना शाहगंज की मराठा बस्ती में रहने वालों के कारनामे एक बार फिर सामने आए हैं। इस बार जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यहां रहने वाली ऐसी दो महिलाओं और एक व्यक्ति को पकड़ा जो ट्रेनों के एसी कोच में सफर के दौरान यात्रियों के कीमती सामान चुरा लेते थे। टीम ने उनके कब्जे से करीब दस लाख रुपये के जेवरात बरामद किए।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कमिश्नरेट पुलिस ने मराठा बस्ती की रहने वाली दो महिलाओं और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था। ये महिलाएं ऑटो में बैठकर अन्य सवारियों का कीमती सामान पार कर देती थीं।
जीआरपी आगरा कैंट के इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि दिल्ली से ग्वालियर के बीच ट्रेनों के एसी कोच में बैग व अटैचियों से चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। जीआरपी व आरपीएफ ने एसी कोच में सफर कर रेकी की। शाहगंज के दंपत्ति पर शक हुआ, हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हुआ।
शाहगंज की मराठा बस्ती निवासी चंदन उपाध्याय, उसकी पत्नी वंदना और करिश्मा नामक महिला को गिरफ्तार कर करीब दस लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए। तीनों पहली बार पकड़े गए हैं। लेकिन यह दो साल से यह काम कर रहे थे। तीनों दिल्ली से ग्वालियर के बीच एसी कोच में टिकट लेकर सफर करते थे।
वंदना व करिश्मा ऐसे यात्रियों पर नजर रखती थीं, जो अकेले सफर कर रहे हैं। वह महिलाओं को बातों में उलझाकर भी बैग से कीमती सामान चुरा लेती थीं। वारदात कर आगरा में ही गायब हो जाती थीं या कई बार ग्वालियर और भोपाल तक शिकार की तलाश में सफर करती थीं। तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया।