आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में कोचिंग में एडमिशन के नाम पर घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घबराई छात्रा ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गांधी नगर में रहने वाली एक छात्रा ने थाना हरीपर्वत में तहरीर देकर शिकायत की कि विगत 25 अप्रैल को सुबह करीब दस बजे उसके घर में एक युवक एक कोचिंग का पम्पलेट लेकर आया और एडमिशन की कहने लगा। इस पर छात्रा ने कहा कि उसे कोचिंग में एडमिशन नहीं लेना है।
आरोप है कि इसके इसके बाद आरोपी युवक ने प्यास लगने का बहाना बनाकर पानी मांगा, जब वह पानी अंदर लेने गई तो पीछे से आरोपी भी घर में घुस आया और उसने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें की।
इससे घबराकर उसने शोर मचाया तो आरोपी युवक वहां से भाग निकला। घबराई छात्रा ने खुद को बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजे और अलग-अलग तरह की बातें करके गुमराह करने व फंसाने की कोशिश की। घबराई छात्रा ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि जब युवक उसके घर आया था तो उसने अपना नाम मीर हिन्दू नाम बताया लेकिन बाद में पता लगाया तो उसका नाम आफताब निकला। छात्रा ने आरोपी के खिलाफ थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है।