आगरा। नारायण ए टेक्नो स्कूल के मैदान में आयोजित तृतीय जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में जीनियस ताइक्वांडो अकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने बेहतरीन तकनीक, संतुलन और कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों व निर्णायकों को प्रभावित किया।
अकेडमी की तरफ से देवांशी गुप्ता, आध्या लवानियां, तन्मय कुमार, हर्षिता सिंह, रिद्धि सिंह, तृषा सिंह, तृषा रॉय, लकी चौधरी, मौरीश सिंह, कृतेश कुमार, भावना शर्मा, यशवर्धन सिंह और हिमांशु चाहर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया।
वहीं पविका उदैनिया, देव गौतम, हर्षवर्द्धन, लक्ष्य लवानिया, सोम शुक्ला, अर्श कटियार और आध्या रावत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कांस्य पदक हासिल किए।
अकेडमी के प्रशिक्षक रवि कुमार ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इस सफलता से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और अब वे आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रिपोर्टर- अर्जुन रौतेला

