आगरा: सहर्ष वेलफेयर सोसाइटी ताज नगरी फेस टू सीएनजी पंप के पास फतेहाबाद रोड पर शनिवार को लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 240 मरीजों को परामर्श दिया गया।

डॉ रामहर्ष शर्मा एमडी फिजिशियन ने 180 मरीजों को परामर्श देते हुये बताया कि इस शिविर में अनियंत्रित मधुमेह व ब्लड प्रेशर के मरीज ज्यादा रहे। सर्दी के मौसम में डायबिटीज व अनियंत्रित ब्लड प्रेशर के साथ-साथ एलर्जी बाय घटिया व हृदय रोग के मरीज आए। जिन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ रियायती दर पर जांच एवं दवाओं की सुविधा दी गई।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवांगी पाराशर ने बताया कि 30 से 35 मरीजों में पायरिया सेंसिटिविटी कीड़े एवं कैविटी की शिकायत मिली। जिन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ जरूरतमंदों को एक हफ्ते तक रूट कैनाल व परामर्श कैंप वाली दर पर दिया जाएगा।
डॉ मुनेंद्र सिंह फिजियोथैरेपिस्ट ने 28-30 मरीजों को निशुल्क कमर दर्द घुटनों के दर्द आदि के लिए फिजियोथेरेपी दी। एनजीओ की अध्यक्षा डॉ संगीता शर्मा ने डॉ रामहर्ष शर्मा, डॉ शिवांगी पाराशर, डॉ मुनेंद्र एवं कैंप व्यवस्था के लिए चेतन शर्मा, अवध शर्मा, गीता, मानसी, साइना मानवी, नवीन, राहुल आदि को धन्यवाद व्यक्त किया।