Agra News: ‘Red Chief’ के नाम पर चल रहा था नकली जूतों का खेल; मलपुरा में अवैध फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में माल जब्त

Crime

आगरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने नामी ब्रांड “Red Chief” के नाम पर नकली जूते तैयार कर बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कंपनी की शिकायत पर की गई छापेमारी में पुलिस को एक अवैध फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली सामान मिला, जिसे मौके से जब्त कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में नकली सोल, जूतों के अपर, तैयार नकली जूते, ब्रांडेड पैकिंग डिब्बे, प्रिंटिंग फ्रेम और लेबल बरामद हुए हैं। बरामद सामग्री से साफ है कि यहां नकली जूतों का उत्पादन पूरी तरह व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा था।

छापे के दौरान संचालक फरार

छापेमारी के वक्त फैक्ट्री संचालक अय्यूब मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से नामी ब्रांड की नकल कर नकली जूते तैयार कर रहा था और इन्हें कम कीमत पर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ ग्राहकों को भी धोखे में रखा जा रहा था।

कंपनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, तलाश तेज

रेड चीफ कंपनी की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर थाना मलपुरा में कॉपीराइट एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और माल की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली उत्पाद बनाना गंभीर अपराध है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।