Agra News: 17 से 27 जनवरी तक लगेगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर,आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के होंगे निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन

विविध

आगरा: अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है और आपकी आँखों में परेशानी है तो समाजसेवी संस्था लाएंस क्लब आगरा महांतम और बीएन वेलफेयर फाउंडेशन आपकी मदद को तैयार है लायंस क्लब आगरा महानतम और बीएन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा।

नेत्र रोग परीक्षण के दौरान अगर आपको मोतियाबिंद की शिकायत निकलती है या फिर आपको मोतियाबिंद है तो आपका निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण भी किया जाएगा और यह सुविधा आपको खंदारी के जवाहर नगर स्थित समीर नेत्रालय में मिलेगी जहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीर आपका इलाज करेंगे।

शिविर व ऑपरेशन का लाभ लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन के लिए आप 0562- 4034882 या फिर आप मोबाइल नंबर 9837279137 पर बात करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

लायंस क्लब आगरा महानतम से जुड़े नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीर ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह की कैंप आयोजित करती है और गरीब मरीज के मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाती है इससे उन मरीजों की भी सेवा हो जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपना ऑपरेशन नहीं करवा सकते।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.