आगरा: सेंट जोंस कॉलेज चौराहे पर शनिवार की शाम एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में कागज के गोदाम में आग लग गई। तीन मंजिल की इस बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर परिवार रहता है, जिसे समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। चार दमकलों ने मौके पर पहुंचकर एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया।
सेंट जोंस कॉलेज के मुख्य द्वार के ठीक सामने किताबों की दो दुकानें हैं। इसी भवन में दुकानों के ऊपर गोदाम बनाया हुआ है। तीसरी मंजिल पर भवन स्वामी का परिवार रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सायं सात बजे भवन के पहले फ्लोर पर स्थित गोदाम में आग लगी। गोदाम से आग की लपटें उठती देख दूसरी मंजिल पर रह रहे परिवार के लोग आनन-फानन में बिल्डिंग से बाहर आ गए।
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाना शुरू किया। करीब साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह से सेंट जोन्स चौराहे पर यातायात जाम जैसी स्थिति बन गई थी। भवन के सामने जुटी भीड़ को पुलिस बार-बार पीछे हटा रही थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि भवन के गोदाम वाले हिस्से में आग कैसे लगी। आस पास के निवासी भी शोर सुनकर बाहर आए गए। आग लगने का कारण तुरंत ज्ञात नहीं हो सका।