आगरा। एत्मादपुर पुलिस ने पशुओं का अवैध कटान कर उनकी चर्बी से देशी घी बनाने के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। इस मामले ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
उनसे पूछताछ जारी है। साथ ही पुलिस ने चर्बी से भरे 40 टिन और चर्बी बनाने का सामान मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि चर्बी का इस्तेमाल देशी घी बनाने में किया जा रहा है। पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया, जिसने सैंपल ले लिए हैं।
पुलिस ने आज सुबह एत्मादपुर कस्बे के मोहल्ले शेख़ान में गाय कटान की सूचना पर छापा मारा। मोहल्ले में पुलिस को देख खलबली मच गई। पुलिस में उस्मान, बबलू और फरमान के घर पर एक साथ छापा मारा।
पुलिस को उस्मान के घर पर बड़ी मात्रा में चर्बी बनाने का सामान मिला है। घर के अंदर से ही चालीस टिन चर्बी से भरे हुए मिले। पुलिस ने तत्काल सूचना खाद्य विभाग को दी। खाद्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर टिन में भरी चर्बी के सैंपल लिए।
बड़े पैमाने पर कटा मांस बरामद किया गया है। मांस किन जानवरों का है, इसका पता करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने सेंपल भरे लिए हैं। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध कटान के कारोबार में लिप्त उस्मान के घर में पशुओं का मांस काटा जा रहा था। उसके यहां से लगभग सत्तर टीन चर्बी युक्त घी से भरे मिले हैं। टीनों पर शुद्ध मधुसूदन देसी थी के लेबल लगे हुए है। यहां गैस भट्टी पर घी गर्म की जाती थी। पुलिस की टीमें मौके पर कारवाई में जुटी है।
बताया गया है मोहल्ला रोखान में लंबे समन से पशुओं का अवैध कटान चल रहा है। यहां से अन्य राज्यों और शहरों में फुटकर बिक्री के लिए पशु मांस भेजा जाता है। पुलिस कार्रवाई से पूरी बस्ती में हड़कंप के साथ भगदड़ मच गई।
पुलिस हिरासत में लिए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को बड़े खुलासे की उम्मीद है। चर्बी से घी बनाने के खेल में कुछ बड़े लोगों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।