आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी हॉफ मैराथन
प्रथम प्रोमो में 800 से अधिक धावकों ने लिया भाग
7 से 77 वर्ष के लोगों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
आगरा। हाथों में लहराता भारत की शान तिरंगा तो कहीं तिरंगे की टी शर्ट पहने दौड़ते धावक। उत्साहवर्धन के लिए ढोल नगाड़ों का संगीत। कुछ ऐसा ही नजारा था आज खेलगांव में। जहां आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को ताजनगरी में आयोजित होने जा रही हाफ मैराथन के 5 किमी के फर्स्ट प्रोमो का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के भाव से अधिक मन में कटऑफ टाइम (एक घंटा) के अन्दर दौड़ को पूरा करने की इच्छा नजर आई धावकों में। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चैधरी व उमेश गुप्ता ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. मीरा गुप्ता, दिनेश बघेल भी इस अवसर पर मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ. संजय गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ. एन. एस. लोधी, सचिव महेश सारस्वत ने किया। राष्ट्रगान के साथ पांच किमी की दौड़ खेलगांव से प्रारम्भ होकर पोईया घाट होते हुए पुनः खेलगांव आकर समाप्त हुई।
दौड़ में आगरा जिले के विभिन्न वर्गों के (डॉक्टर, व्यवसायी, समाजसेवी आदि) लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सबसे कम उम्र 7 वर्ष के बच्चों से लेकर, 77 वर्ष के (वाईबी अग्रवाल) लोगों ने भाग लिया। दीपक नेगी व शिवानी वशिष्ठ ने जुम्बा व अजय दीप सिंह और आवेग मित्तल ने रूट मैनेजमेंट की व्यवस्था को सम्भाला।
इस अवसर पर मुख्य रूप से फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, डाॅ. संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, संदीप ढल, एस.एन. लोधी, भारत सारस्वत, कमलकान्त, संकल्प वशिष्ठ, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, विकास, इशु कुलश्रेष्ठ, तुषार आनन्द आदि उपस्थित थे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.