Agra News: मैरिज होम्स और होटलों में अग्निशमन इंतजाम नाकाफी, फायर विभाग ने जारी किए नोटिस

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर में संचालित मैरिज होम्स, फार्म हाउस और होटलों में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था की जांच के दौरान गंभीर खामियां सामने आई हैं। जांच में पाया गया कि फार्म हाउस के नाम पर चल रहे कई विवाह स्थलों में अग्निशमन के पर्याप्त उपाय नहीं हैं। कई जगह लकड़ी के अस्थायी ढांचे खड़े किए गए हैं, लेकिन उनके अनुरूप आग से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए हैं, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं।

फायर स्टेशन संजय प्लेस के अग्निशमन अधिकारी (एफएसओ) सोमदत्त सोनकर ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ दयालबाग क्षेत्र के बारातघरों, फार्म हाउसों और कमलानगर स्थित रेस्तराओं में अग्निशमन उपायों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकांश बारातघरों और विवाह स्थलों में अग्निशमन व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई, जिस पर संबंधित संचालकों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने से हुए भीषण हादसे में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी जिलों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अग्निशमन उपायों के निरीक्षण और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद आगरा के पुलिस कमिश्नर ने भी फायर ब्रिगेड को शहरभर में अग्निशमन इंतजामों की जांच के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में पिछले तीन दिनों से आगरा में मैरिज होम्स, होटलों और रेस्तराओं का निरीक्षण किया जा रहा है।

एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि शुक्रवार को दयालबाग के राहुल विहार रोड स्थित ग्रांड सेलिब्रेशन रिसॉर्ट, अमर विहार पुलिस चौकी के पास स्थित पुष्पा फार्म हाउस, दयालबाग सौ फुटा रोड पर स्थित हरिओम सेवा सदन और श्री श्याम गंगा फार्म हाउस की जांच की गई। इन स्थलों पर अग्निशमन उपाय पर्याप्त नहीं पाए गए। इसके अलावा कमलानगर स्थित अनंत रेस्टोरेंट और करछी रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया, जहां संचालकों को अग्निशमन सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और यह निरीक्षण अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन स्थलों पर अग्निशमन उपायों में लापरवाही पाई जाएगी, वहां कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।