आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत आगरा गेट के निकट श्रमिक महिलाओं से भरा टेंपो बाइक से टकराकर पलट गया। हादसे में आधा दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ये महिलाएं कस्बा के मोहल्ला शिवपुरी से तेरह मोरी के निकट खेतों में गेहूं काटने जा रही थीं। एंबुलेंस द्वारा घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। तीन महिलाओं को गंभीर हालत में उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया।
लोगों का कहना है कि टेंपो चालक ने निर्धारित से चार गुना अधिक सवारियां भर रखी थीं, जिससे टेंपो असंतुलित होकर पलट गया और महिलाएं घायल हो गईं।
बताया गया है कि अर्चना पत्नी दीपक, सुधा पुत्री जीतू, रिंकी पुत्री नेपाल, शकुंतला देवी पत्नी मानसिंह, शिवदेयी पत्नी गिर्राज, मुकलेश पत्नी सुरेंद्र निवासी गण मोहल्ला शिवपुरी सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अन्य महिलाओं के साथ एक टेंपो में बैठकर गेहूं काटने जा रही थीं।
आगरा गेट के निकट विपरीत दिशा से आ रही बलबीर पुत्र पदम सिंह निवासी मुड़िया खेड़ा की बाइक से टेंपो टकराकर पलट गया। दुर्घघटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल छह महिलाओं और बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां से तीन महिलाओं को उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया।