Agra News: पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर वसूली, महिला दारोगा और सिपाही निलंबित

Crime

फीडबैक सेल में शिकायत के बाद हुई कार्यवाही

आगरा। पासपोर्ट सत्यापन में घूस लेने पर छत्ता थाने की प्रशिक्षु महिला दारोगा दीप्ति रानी और लोहामंडी थाने के आरक्षी अजय बालियान को सोमवार को पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड़ ने निलंबित कर दिया। दोनों पर पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर तीन आवेदकों से घूस मांगने का आरोप है।

पुलिस आयुक्त की फीड बैक सेल में शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु आइपीएस आलोक राज ने जांच की थी। आरोप सही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई के साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। गोकुलपुरा स्थित कंघी गली की सगी बहनों हबीबा और अफीफा ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। लोहामंडी थाने में तैनात आरक्षी अजय बालियान सत्यापन करने पहुंचे थे।

आरोप है कि आरक्षी द्वारा दोनों बहनों से 400-400 रुपये घूस लेने के बाद सत्यापन किया गया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि फीडबैक सेल ने पासपोर्ट सत्यापन की जानकारी ली। जिसमें सत्यापन के नाम पर रुपये लेने की बात सामने आयी थी। जिसकी जांच कराने पर आरोप सही पाए गए। जिसके बाद प्रशिक्षु दारोगा और आरक्षी पर निलंबन की कार्रवाई की गई। दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

प्रशिक्षु महिला दारोगा ने लिए एक हजार रुपये

वहीं, कृष्णा कॉलोनी जीवनी मंडी के रहने वाले अवनीश कौर के पासपोर्ट का सत्यापन प्रशिक्षु महिला दारोगा दीप्ति रानी ने किया था। आरोप है कि महिला दारोगा ने एक हजार रुपये घूस ली। घर जाकर सत्यापन नहीं किया। आवेदिका की बहन और मां को 10 दिसंबर 2024 को थाने पर बुलाकर घूस ली गई। आवेदिका घर नहीं थी।

अधीनस्थ नहीं मान रहे कमिश्नर का आदेश

पुलिस कमिश्नर ने फरवरी 2024 में पुलिस विभाग में सिंगल विंडो के तहत काम की जिम्मेदारी दी थी। सत्यापन की जिम्मेदारी बीपीओ को दी गई। वह ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन मिलने पर घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। पासपोर्ट का सत्यापन 15 दिन में करना होगा। इसके अलावा चरित्र सत्यापन, पुलिस सत्यापन, किराएदार का सत्यापन व कर्मचारी का सत्यापन 10 दिन में किया जाएगा। अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन का निस्तारण पांच दिन में किया जाएगा। जबकि आइजीआरएस पर शिकायत मिलने पर 24 घंटे में सुनवाई होगी। लोग अधिकारियों के पास आकर भी शिकायत कर सकते हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.