आगरा: शारदा विश्वविद्यालय आगरा में आज “मेंटर्स माइलस्टोन्स सेलिब्रेटिंग एक्सीलेंस” विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन सहित विभिन्न संकायों के डीन उपस्थित रहे और उन्होंने अपने विचार साझा किए।
कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि शारदा विश्वविद्यालय शिक्षा को संस्कार के साथ जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण नवाचार की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में विश्व की श्रेष्ठ संस्थाओं से चयनित मेंटर्स द्वारा विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी एवं व्यावसायिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। बीते एक वर्ष में विश्वविद्यालय ने 160 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है और 45 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए हैं।
आनंद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन, प्रोफ़ेसर आर. स्वामीनाथन ने बताया कि विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु पीएचडी स्कॉलरशिप, स्किल क्लब, फोटोग्राफी क्लब, और ड्रोन क्लब जैसी पहल की गई हैं, जहां ड्रोन पायलटिंग, डिजाइन और फ्लाइंग की प्रशिक्षण दी जाती है।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफ़ेसर (डॉ.) शैलेन्द्र सिंह ने छात्रों की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि पिछले एक वर्ष में शारदा विश्वविद्यालय आगरा से कई गोल्ड मेडलिस्ट छात्र सामने आए हैं। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिम, इनडोर-आउटडोर खेल सुविधाएं एवं सांस्कृतिक विकास के लिए विभिन्न मंच उपलब्ध है।
शारदा स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के डीन, प्रोफ़ेसर (डॉ.) साकेत जेसवानी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के साथ समझौता किया है और ‘लर्निंग बाय डूइंग’ के सिद्धांत पर काम कर रहा है। छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, उद्योगिक यात्राएं और सौ प्रतिशत प्लेसमेंट दिलाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।
कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रोफ़ेसर (डॉ.) चंद्रशेखर ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और मूल्यांकन अनुभवी प्रोफेसरों द्वारा किया जाता है ताकि त्रुटियों की संभावना न रहे। छात्रों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाता है।
शारदा स्कूल ऑफ फार्मेसी के डीन, प्रोफ़ेसर उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, ड्रग टेस्टिंग, मार्केटिंग रिसर्च, पर्सनल ट्रेनिंग, हर्बल गार्डन और फार्मेसी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य कुशल फार्मासिस्ट और शोधकर्ता तैयार करना है।
शारदा विश्वविद्यालय आगरा शिक्षा, अनुसंधान, खेल, नैतिक मूल्यों और तकनीकी विकास को एक साथ समाहित करते हुए छात्रों के समग्र विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
शारदा विश्वविद्यालय आगरा के माननीय कुलाधिपति श्री पी के गुप्ता और माननीय उप कुलाधिपति श्री वाई के गुप्ता ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
रिपोर्टर – पुष्पेंद्र गोस्वामी