UP School Closed : यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला

Agra News: शीतलहर के चलते आगरा के परिषदीय और बेसिक विद्यालय 14 जनवरी तक बंद

स्थानीय समाचार

आगरा: भीषण ठंड और शीत लहर के चलते जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में कल यानि 31 दिसंबर से अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़ द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जिले के समस्त परिषदीय विद्यालय/मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 31 दिसम्बर से दिनांक 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह निर्णय उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में लिया गया। पंद्रह जनवरी से उपरोक्त समस्त विद्यालय निर्धारित समय से खुलेंगे।