आगरा। ताजनगरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कमला नगर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने पिता की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में भरकर एक्टिवा स्कूटी पर लादकर यमुना नदी में फेंक दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना कमला नगर पुलिस के अनुसार, मृतक भरत सिंह पिछले 15 वर्षों से परिवार से अलग रह रहा था। वह अक्सर शराब के नशे में घर आकर झगड़ा और गाली-गलौज करता था। शुक्रवार को भी जब भरत सिंह नशे की हालत में घर पहुंचा और हंगामा करने लगा, तो बेटे मनीष कुमार का सब्र जवाब दे गया।
दोनों के बीच गौशाला के पास एक खाली प्लॉट में कहासुनी शुरू हुई जो कुछ देर में हिंसा में बदल गई। गुस्से में मनीष ने अपने पिता की छाती पर जोरदार लात मारी, जिससे भरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद मनीष ने पिता के शव को बोरे में भरा और रात के अंधेरे में एक्टिवा स्कूटी पर लादकर यमुना नदी की ओर निकल पड़ा। वहां उसने शव को नदी में फेंक दिया ताकि कोई सबूत न बचे।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनीष को वाटर वर्क्स चौराहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मनीष कुमार के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत और हैरानी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि मनीष इतना खौफनाक कदम उठा लेगा।

