आगरा: औषधि विभाग ने शुक्रवार को शहर में दस से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। यहां नकली दवाओं के बेचे जाने की सूचना थी। शुक्रवार को टीम ने मेडिकल स्टोर्स से दवाओं के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेज दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विभाग की टीमों ने रामबाग, दिल्ली गेट के मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। जय श्री राम फार्मा, गुप्ता मेडिकल, जय बजरंग मेडिकल, बीएस मेडिकल, गांधी कैमिस्ट पर छापेमारी के बाद विभाग ने वर्टिन टेबलेट के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए। साथ ही संचालकों को नोटिस दिए गए हैं।
इन दुकानों से अन्य कई दवाओं के भी सैंपल लिए गए हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस थमाए गए।
मेडिकल स्टोर संचालकों से विभाग ने दवाओं से संबंधित क्रय और विक्रय का रिकॉर्ड मांगा है। बताया जा रहा है कि एबॉर्ट हेल्थकेयर के स्टॉक करने वाले एक गोदाम संचालक के यहां भी छापेमारी की गई। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। विभाग को सूचना मिली थी कि चक्कर रोकने की दवा नकली बन रही थी। दो अन्य प्रकार की औषधियों के नमूने भी जाँच/ विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये।