Agra News: फतेहपुर सीकरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने दिया नई मूर्ति लगाने का आश्वासन

स्थानीय समाचार

आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के चार हिस्सा गांव में आज सुबह अराजक तत्वों ने शर्मनाक हरकत करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, इन तत्वों ने पार्क में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां लगे बैनर-पोस्टरों को भी फाड़ डाला।

इस निंदनीय घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए और कार्रवाई की मांग करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर ही धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता।

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ उपजिलाधिकारी (SDM) भी पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को शांत करने तथा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वे मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की इस घटना ने दलित समुदाय और सामाजिक न्याय के लिए काम करने वाले लोगों में गहरा दुख और गुस्सा पैदा कर दिया है। यह घटना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की एक शरारती कोशिश मानी जा रही है। फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अराजक तत्वों की पहचान की जा सके। गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

गौरतलब है कि लगभग 14 वर्ष पूर्व भी इसी पार्क में अंबेडकर प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई थी। उस समय भी प्रशासन द्वारा नई मूर्ति स्थापित की गई थी।

सीसीटीवी व लाइटिंग की मांग पर सहमति

घटना के बाद ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरा और लाइटिंग की व्यवस्था की पुरजोर मांग की। प्रशासन ने इस पर सहमति जताते हुए आवश्यक तकनीकी सुविधा जल्द मुहैया कराने का आश्वासन दिया।