आगरा। थाना किरावली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नहर किनारे पटरी पर दो युवकों के शव पड़े मिले। मृतकों की पहचान अछनेरा क्षेत्र के अरदाया गांव निवासी नेत्रपाल और केपी के रूप में हुई है। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसीपी ने लोगों को समझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्यारों की पहचान और हत्या के पीछे की वजह पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
शवों को रखकर परिजनों ने किया जाम, पुलिस को घेरा
घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर कोहराम मचा दिया। जब पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, तभी आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई और खुलासे की मांग की।
काफी मान-मनौव्वल और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फॉरेंसिक टीम मौके पर, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और दोनों युवकों की गतिविधियों और संपर्कों को खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की वजह और समय को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों को बेनकाब कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।