आगरा: शहर के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनूप खरे ने 13 से 15 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित फर्स्ट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिवीजन जॉइंट एंड घुटने तथा हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कॉन्फ्रेंस में अपना साइंटिफिक पेपर प्रस्तुत किया। उनके प्रेजेंटेशन की करतल ध्वनि से चिकित्सकों ने सराहना की और इस अनूठी सर्जरी पर सम्मानित किया।
डॉ अनूप खरे ने बताया कि 25 साल के एक युवा मरीज सचिन जिसके दोनों हिप जॉइंट ख़राब हो चुके थे, कई ऑपरेशन के बाद भी उसको कोई आराम नहीं था। वह न तो बैठ सकता और न ही ढंग से खड़ा हो सकता था, जीने की आस भी छोड़ बैठा था। दिल्ली में कई अस्पतालों ने दोनों हिप रिप्लेसमेंट की सलाह दी और कहा कि ऑपरेशन में उसकी ख़राब हड्डी निकाल कर कैडवेरिक बोन (डेड बोन) लगाएंगे।
इस बात को सुनकर मरीज सचिन आगरा मे डॉ अनूप खरे के पास पहुंचा। चिकित्सक डॉ अनूप खरे और डॉ तरुण खरे ने उसका हिप रिप्लेसमेंट किया और उसमे जॉनसन एंड जॉनसन का स्पेशल हिप इम्प्लांट लगाया, जो अत्यधिक सफल, मरीज सचिन अब बिलकुल स्वस्थ्य है। सचिन की अब शादी भी हो गयी, तथा वो दो बच्चों का पिता भी है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.