नए साल में बढ़ेंगे चालान, छह नए साइकिल स्टेशन और पांच नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों को स्वीकृति, आमजन भी देख सकेंगे स्मार्ट सीसीटीवी फुटेज, देनी होगी फीस
आगरा: स्मार्ट सिटी की गुरुवार को आयुक्त कार्यालय में हुई 36वीं बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई और दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक के अनुसार, नये साल से अब वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने वाले और पार्किंग के अलावा अवैध रूप से यहां वहां खड़े वाहनों के भी चालान जनित होना शुरू हो जायेंगे।
बैठक में रिवेन्यू शेयरिंग बेसिस पर छह और नये बाईसाइकिल स्टेशनों को 15 जनवरी से संचालित करने के निर्देश दिए गये। रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर ही शहर के पांच स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। अधिकारियों से कहा गया कि वे घरों से उठने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का शत प्रतिशत डाटा दें।
यातायात सुधारने की दिशा में कहा गया कि 13 जंक्शन अभी भी ब्लिंक मोड पर चल रहे हैं। उन्हें ऑपरेशनल मोड पर चलाना सुनिश्चित किया जाए। स्मार्ट कैमरे में कैद होने वाली किसी भी दुर्घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज आमजन हित में उन्हें दिखाए जाने हेतु व्यवस्था बनाने एवं इस एवज में उनसे शुल्क लिए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने सदर स्थित क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का 26 जनवरी से संचालन शुरू किये जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण, मेरा आगरा एप का डाटा संकलित करने समेत कई अन्य निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौझी, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, जीएम (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार, एसोसिएट टाउन प्लानर स्मिता निगम, सीएस ईशा भारद्वाज, नोडल ऑफिसर बी एल गुप्ता, चीफ डेटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।