आगरा: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण का संज्ञान लेकर वायु प्रदूषण रोकथाम के प्रभावी उपायों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों यथा यूपी पीसीबी, निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदाई संस्थाओं, नगर निगम, लोक निर्माण, मेट्रो, जल निगम, परिवहन आदि विभागों के अधिकारीगण के साथ कैम्प कार्यालय पर बैठक की।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी से शहर के ऑटोमैटिक मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों पर जारी एक्यूआई रिपोर्ट तलब कर उसकी समीक्षा की जिसमें बताया गया कि विगत वर्ष 2022 में अक्टूबर में एयर क्वालिटी इंडेक्स,117 था,अभी 200 के करीब होने पर जिलाधिकारी द्वारा चिंता जताई तथा एयर क्वालिटी सुधार हेतु सभी प्रभावी उपाय करने हेतु कड़े निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम को सी एंड डी वेस्ट का प्रॉपर डिस्पोजल कराए जाने, भवन निर्माण सामग्री, अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग आदि में ग्रीन नेट से ढक कर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु एडीएम सिटी तथा यूपी पीसीबी को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण मानक, अनुपालन न करने, कूड़ा जलाने बालों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा जुर्माना लगाने को निर्देशित किया। बैठक में निर्माण सामग्री को ढक कर रखने, पानी का छिड़काव करते रहने, बालू,मोरंग आदि सड़क पर खुला पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी, यूपी पीसीबी विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि आगरा शहर में आगामी शीत ऋतु में परिवेशीय वायु की गुणता में सम्भावित वृद्धि के नियंत्रण हेतु माह अक्टूबर, 2023 से माह फरवरी, 2024 तक ग्रेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, क्षेत्रीय अधिकारी यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विश्वनाथ शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.