Agra News: केंद्रीय कारागार में निरीक्षण पर पहुंचे जिला जज व जिलाधिकारी, देखीं व्यवस्थाएं

स्थानीय समाचार

आगरा। जिला जज विवेक संगल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं अपर पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने आज संयुक्त रूप से केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। उन्हें जेल के अंदर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलीं। जिला जज ने कैदियों से भी व्यवस्थाओं के बारे में सवाल किए पर किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की।

निरीक्षण के दौरान जिला जज ने जेल में निरुद्ध बंदियों से उनको दिए जा रहे भोजन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बैरक, बच्चों के स्कूल, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।

जिला जज ने पाकशाला की जांच कर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा भोजन बनाते समय साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए। बंदियों ने बताया कि जेल में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जेल की सभी व्यवस्था ठीक पाई गईं।

निरीक्षण के दौरान किसी भी बंदी-कैदी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जिला जज ने बच्चों हेतु चल रहे स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों को दी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर शिक्षकों की तारीफ की। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि ऐसे बंदी जिनके मामलों में अपील होनी है, उनके प्रपत्र तैयार कराए जाएं।

निरीक्षण के दौरान जिला जज ने जिला जेल परिसर में स्थापित गौशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गौशाला में कुल 104 गौवंश हैं, जिसमें 47 गाय, 24 बछिया, 28 बछड़े तथा 05 साड़ हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि गायों से प्राप्त दुध का प्रयोग जेल में बंद कैदियों को चाय आदि के लिये किया जाता है। गौवंशों के चारे आदि का उत्पादन जेल परिसर में ही किया जाता है। जिला जज ने इस कार्य की प्रशंसा भी की। साथ ही उन्होंने गौवंशों को गुण भी खिलाया।

निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविचल प्रताप सिंह, जिला जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा, केंद्रीय जेल अधीक्षक ओपी कटियार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.