Agra News: जिला अस्पताल ने अबू लाला दरगाह पर आयोजित किया मेगा स्वास्थ्य शिविर, 976 मरीजों को मिली स्वास्थ्य सेवाएँ

विविध

आगरा: जिला अस्पताल द्वारा गुरुवार को अबू लाला की दरगाह पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 965 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिले के प्रमुख अधिकारी, मंडलीय अपर निदेशक, प्रमुख अधीक्षक, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता, एवं नोडल अधिकारी सहित जिला चिकित्सालय का संपूर्ण स्टाफ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. केसी धाकड़ ने बताया कि एचआईवी/एड्स जैसी बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है समय पर जांच और उपचार। इस शिविर के माध्यम से जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ और सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। मरीज एचआईवी की जाँच, परामर्श एवं उपचार सेवाएँ उपलब्ध कराना, सामान्य स्वास्थ्य सेवाएँ, दवा वितरण एवं रोगों की पहचान करना और समुदाय में जागरूकता बढ़ाना ताकि लोग समय पर जांच और इलाज करा सकें।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के सहयोग से आयोजित हुए मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की एचआईवी जाँच एवं काउंसलिंग, परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सामान्य रोगों की जाँच एवं उपचार, दवा वितरण एवं नि:शुल्क परामर्श सेवाएँ दी गईं।

मेगा स्वास्थ्य शिविर में 965 मरीजों के रजिस्ट्रेशन हुए, 558 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें दो एचआईवी पॉजिटिव, तीन वीडीआरएल पॉजिटिव, 96 हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव, 33 हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव मरीज पाए गए। मेगा स्वास्थ्य शिविर का लाभ कुल 976 मरीजों को मिला।

मेगा स्वास्थ्य शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार लाठियान, ईएनटी सर्जन डॉ. जनार्दन बाबू, जनरल फिजिशियन डॉ. राजनिधि, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मन्नू शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर अमित सिंह, फार्मासिस्ट आशुतोष राघव, दीपक, एलटी लव भारत, धीरज दीक्षित मनोरोग विभाग से ममता यादव व अन्य मौजूद रहे।

एस.एस.के मैनेजर शिखा गुप्ता, आईसीटीसी काउंसर राखी वर्मा, एसटीआई काउंसलर प्रियंका शर्मा, एसएसके एलटी नरेंद्र प्रताप सिंह, आउटरीज वर्कर राजदीप साधना, टीआई पीएसडब्लू राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह, विशाल सिंह, रिजवान, सीएसएस लुबना सिद्दीकी, डीटीसी से पंकज कुमार, कमल सिंह, दिशा क्लस्टर से पुरुषोत्तम तिवारी (सीपीएम), दीप्ति (डीएमडीयू) की विशेष सहयोग रहा।

-up18News