Agra News: नगर निगम के सहायक अभियंता और ठेकेदार के बीच सड़क पर विवाद, तू-तू-मैं-मैं और गाली गलौज का वीडियो वायरल

स्थानीय समाचार

आगरा: नगर निगम के सहायक अभियंता और ठेकेदार के बीच सड़क पर ही विवाद शुरू हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते तू-तू-मैं-मैं और गाली गलौज में तब्दील हो गया. सहायक अभियंता और ठेकेदार के बीच कहां सुनी और गर्म गर्मी का वीडियो भी इस सर्द मौसम में तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक नगर निगम के सहायक अभियंता सोमेश एक निर्माण कार्य को चेक करने के लिए गए थे लेकिन निर्माण कार्य का अधूरा काम को देखकर वो अपना आपा खो बैठे.सहायक अभियंता सोमेश ने ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया सर्द मौसम में माहौल एकदम माने लगा और फिर तू-तू-मैं-मैं से बात करते हुए गाली गलौज तक पहुंचा गया.

जानकारी के मुताबिक पीर कल्याणी पर सड़क सीसी निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका अधूरा कार्य है. इस वक्त ठेकेदार में उनकी जय निर्माण कार्य अधूरा और रहने पर अपनी समस्या बता रहा है लेकिन सहायक अभियंता उनकी समाचार सुनने को तैयार नहीं. बल्कि उसके साथ गाली गलौज कर दी ठेकेदार ने विरोध किया तो नगर निगम का यह अधिकारी रंगबाजों के लहजे में बोला ऐसे ही खानी पड़ेगी गाली ।

अब देखना ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारी क्या एक्शन लेते है ।