आगरा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और फिर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया इस झगड़े में युवती भी पीछे नजर आई उन्होंने उसे युवक को खरी खोटी सुनाते हुए पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो UNPLUGGED COURTYARD का बताया जा रहा है. होटल के रूफटॉप रेस्टोरेंट में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते भी बात बढ़ गया और फिर विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ युवकों ने एक युवक को पकड़ लिया है और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं फिर एक युवती आती है वह भी उसे युवक से कहा सुनी करती है और उसकी पिटाई कर देती है.
पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में क्षेत्र पुलिस शिकायत की है और तहरीर देखकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने 5 से 6 लोगों को आरोपी बनाया है और चेन लूटने के साथ- साथ कनपटी पर पिस्टल लगाकर मारपीट के आरोप लगाए हैं.
जानकारी के मुताबिक दबंग लोग अपने आप को किसी मंत्री का रिश्तेदार बता रहे थे और उसी की धमक दिखाकर मारपीट की गई. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दी है। पिस्टल की बरामदी के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। पीड़ित ने रूफटॉप मैनेजर और स्टाफ पर भी आरोप लगाए हैं।