Agra News: घर के अंदर फंदे पर लटका मिला युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

Crime

आगरा। बाह थाना क्षेत्र के पार्वतीपुरा में 16 वर्षीय किशोरी का शव घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

पार्वतीपुरा निवासी प्रमोद की 16 वर्ष की पुत्री तमन्ना सोमवार की शाम को अपने ही घर में कमरे के अंदर गर्डर के हुक से फंदे पर लटकी मिली। बेटी को फंदे पर लटके देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने किशोरी को फंदे से उतारा और सीएचसी बाह लेकर पहुंचे, जहां डॊक्टर ने परीक्षण के उपरांत किशोरी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना प्रभारी बाह सुरेश चंद्र गौतम का कहना है कि परिजनों के मुताबिक किशोरी बीते दिनों से तनाव में चल रही थी। उसने आत्महत्या का कदम उठाया है। सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।