आगरा: यहां खंदारी में रहने वाली करीब बीस वर्षीया इंजीनियरिंग छात्रा को साइबर ठगों द्वारा लगभग साढ़े तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिए जाने का मामला सामने आया है।
छात्रा को धमकी दी गई कि आपका मोबाइल हैक कर आपके अश्लील वीडियो बना लिए गए हैं। बिना किसी से बात करे, बिना फोन काटे तुरंत 16 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो। अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे। धमकी देने वाले ने स्वयं को लखनऊ पुलिस का जवान बताया। छात्रा ने डर के मारे 1800 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। मैनपुरी की रहने वाली 20 साल की इंजीनियरिंग छात्रा खंदारी क्षेत्र में अपने जीजी-जीजाजी के साथ रहती है।
उसके पास यह धमकी भरा फोन गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे आया। छात्रा को इतना डरा दिया कि अगले दस मिनट में छात्रा ने 1800 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
छात्रा ने बताया, मैंने उससे कहा कि मेरे खाते में तो सिर्फ पांच रुपये है। इस पर फोन पर उसने कहा, झूठ मत बोलो, तुम्हारे एकाउंट मे 1800 रुपये हैं। वो तुरंत भेजो। उसके बाद अपनी सहेली या घर से बाकी के साढ़े 15 हजार रुपए लेकर भेजो। इस बात पर मुझे लगा कि इसके पास मेरी सारी जानकारी है। हो सकता है इसने मोबाइल फोन हैक कर वीडियो बना लिए हो।
छात्रा ने बताया कि सुबह दस से दोपहर डेढ़ बजे तक उससे कई बार बात हुई। उसने अपने सीनियर से भी बात कराई। सीनियर ने कहा कि तुम्हारा वीडियो आया है, वायरल नहीं करना हो तो तुरंत पैसे भेजो। इन साढ़े तीन घंटों में दो बार नंबर चेंज किए। तीसरे नंबर पर पेमेंट मंगवाया। दोपहर डेढ़ बजे तक वो 16 हजार रुपये की मांग करता रहा।
इस दौरान छात्रा ने अपनी एक शिक्षिका को इसकी जानकारी दी। शिक्षिका डॉ. पूनम तिवारी ने कहा कि डरना मत। अपने घर पर जानकारी दो और पैसे मत भेजना। छात्रा के जीजी- जीजाजी दिल्ली में शादी में गए हुए थे। उसने फोन पर उन्हें जानकारी दी। इस पर जीजा ने तुरंत कहा कि फर्जी कॉल है। मेरी बात कराओ। जीजा ने फोन पर बात की तो उसने गालियां देनी शुरू कर दीं। उसके बाद फोन नहीं आया।