आगरा। चाहरबाटी क्षेत्र अकोला में तीन दिन पहले एक युवक अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लेकर आया। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में यह हेलीकॉप्टर उतरा। दूल्हा विवेक चाहर और दुल्हन नेहा चौधरी के साथ हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
दूल्हे का कहना था कि उसे स्वर्गवासी दादा की इच्छा थी कि नाती की शादी के बाद दुल्हन को गांव हेलीकॉप्टर से लाया जाए, इसलिए परिवार ने बस उन्हीं की इच्छा पूरा किया। अकोला में जब हेलीकॉप्टर से दुल्हन और दूल्हा उतरे तो उस समय वहां पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात थी।
जिले में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने की कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी ग्रामीण इलाकों में कई दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से विदा करके लाए हैं। कई लोग तो अपनी बारात भी हेलीकॉप्टर से लेकर जाते हैं।
दरअसल, देश में कई कंपनियां हेलीकॉप्टर किराए पर देती हैं। हेलीकॉप्टर का किराया उसके साइज, सीट और दूरी के अनुसार तय होता है। हेलीकॉप्टर को घंटे के हिसाब से बुक कराया जाता है। एक अनुमान के अनुसार हेलीकॉप्टर के किराए की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये प्रति घंटे से तय होती है। दूरी के हिसाब से यह किराया दो लाख या पांच लाख या दस लाख तक भी हो सकता है।