आगरा। एत्मादपुर में हाइवे पार कर अपने घर लौट रहे 36 वर्षीय युवक को सामने से तेज रफ़्तार आ रहे बेकाबू ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों ने हाइवे को बैरियर लगाकर जाम कर दिया। पांच दिन पहले होली वाले दिन मृतक के चचेरे भाई की भी यहां सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिवार में एक साथ दो मौतों से परिजन सदमे में हैं।
एत्मादपुर में मोहल्ला सतोली जाटवान निवासी छोटेलाल का 36 वर्षीय पुत्र राजेश दोपहर में हाइवे पार कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान आगरा की तरफ से तेज रफ़्तार में आते ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन वहां पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने बैरियर लगाकर दोनों तरफ़ से रास्ता बंद कर दिया। इसकी वजह से आगरा और फिरोजाबाद दोनों ओर वाहनों की लंबी क़तार लग गई।
घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हटाकर आवागमन सुचारू कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस स्थान पर राजेश की मौत हुई है, होली वाले दिन लगभग इसी जगह उसके चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।