आगरा: शहर में कार के डैशबोर्ड पर नोटों की गड्डियों के साथ पुलिसकर्मी का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त डा प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा नितिन को निलम्बित कर दिया है। उन्होंने एसीपी फतेहाबाद को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही कार के डैश बोर्ड पर नोटों की गड्डियां डाले हुए है और तेज आवाज में म्युजिक बज रहा है। इसकी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि कार के डैश बोर्ड पर 500-500 के नोटों की गड्डियां पड़ी है। गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया। वीडियो बनाते समय कार के साइड मिरर में दिख रहा है कि कोई पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा है।
बताया गया है कि वीडियो में पूर्वी सर्किल के एक थाने का कारखास कार चला रहा था। कहा जा रहा है कि दरोगा ने कारखास को नोटों से भरा बैग दिया था। वह बैग रखने जा रहा था। पुलिस आयुक्त ने एसीपी फतेहाबाद को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस बारे में पूछे जाने पर एसीपी फतेहाबाद ने बताया कि वह गुरुवार की रात्रि प्रधानमंत्री कार्यक्रम की ड्यूटी से लौटे हैं और अभी इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।
Compiled: up18 News