Agra News: सीवर लाइन डालने के बाद गड्डे भरना भूल गया ठेकेदार, निवासी हो रहे हादसों का शिकार

स्थानीय समाचार

आगरा: ये पुष्पांजलि आशियाना साइट सी सिकंदरा इंडस्ट्री एरिया की घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है दो सौ मकानों की गेट बंद कालोनी है जो कम्पनी वर्तमान में सड़कों पर पैचअप का कार्य कर रहे हैं। उन्हीं के द्वारा सीवर की पाईप लाईन एवं मैन होल बनाये है। इनके इंजीनियर एवं ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़कें जगह जगह पर धसती जा रही है।

कई बार पुष्पांजलि आशियाना साइट सी सिकंदरा कालौनी निवासीयो को सड़क धंसने के कारण गम्भीर हादसे का शिकार होना पड़ा है। गाये उन गड्ढो में गिर जाती है। ठेकेदार से जब मरम्मत कार्य के लिए कहा जाता है तो वह हिला सवाली करते हैं। एवं इस कार्य को करने के ऐवज में सुविधा शुल्क की मांगों को रखा जाता है।

आपको बता दो चलें की पुष्पांजलि आशियाना में जल निगम की ओर से सिविल लाइन डाली गई है मानसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सीवर लाइन डालने का कार्य दिया गया था सीवर लाइन डालने के बाद मानसी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार उन गड्डो को अच्छे से नहीं भरा जिससे उसे सड़क में गहरे गहरे गड्डे हो रखे हैं और आए दिन कोई ना कोई वाहन चालक हादसों का शिकार होता है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनकी कालोनी के बाहर जो सड़क है उसके गाड़ी भी मानसी कंस्ट्रक्शन द्वारा भरे जा रहे हैं लेकिन इस कॉलोनी के गड्ढे भरने को वह तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि इस रोड पर आगे राज सभा सांसद पूर्व महापौर नवीन जैन का आवास है इसीलिए इस सड़क को दुरुस्त बनाए जा रहा है और जो लोग जनप्रतिनिधियों को वोट देकर चुनते हैं उन लोगों को नारकीय जीवन जीने को छोड़ दिया गया है।

इससे परेशान होकर कालोनी निवासी एवं अध्यक्ष राकेश पिपल, मंत्री सुदेश यादव, प्रमोद श्रीवास्तव,राम अग्रवाल, शिवराज सिंह,संजय जैन, हिमांशु, हजारीलाल, योगेश सिंह, सुरेशसिंह,आदि कालौनी निवासीयो द्वारा ठेकेदार एवं जेई द्वारा समय रहते कालौनी की सड़कों को इनके खोदने के अगर समय से सही नहीं कराया जाएगा तो उच्च प्रबंधन आगरा से इनके कार्य शिकायत की जाएगी