Agra News: ताजमहल में 12 फरवरी को ढाई बजे तक प्रवेश कर सकेंगे आम पर्यटक, यहां देखें पूरी जानकारी

Regional

आगरा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल खोलने के संबंध में नया आदेश जारी किया है। 12 फरवरी, 2023 को ताजमहल खोला जाएगा। पहले 12 फरवरी को ताजमहल बंद करने का आदेश जारी किया गया था। G-20 प्रतिनिधिमंडल के भ्रमण को देखते हुए 11 और 12 फरवरी को ताजमहल बंद करने का आदेश जारी किया गया था। एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने इस संबंध में एक आदेश अंग्रेजी में जारी किया है। इस आदेश को यथावत प्रस्तुत किया जा रहा है ताकि आप पूरी बात समझ सकें-

CORRIGENDUM

In reference to earlier office order no. 254 dated 30-01-2023 and corrigendum, dated

7.02.223, In exercise of the powers confirmed under Rule 5 of the Ancient Monuments and

Archaeological Sites and Remains Rules. 1959, the Competent Authority has decided to open

the monument of Taj Mahal, Agra on 12.02.2023 for general public for full day as per the

normal schedule with following norms/restrictions:-

East Gate

Booking co_unter: Manual booking counter will be open till 12:30 pm

(however online portal will rermains functional) Enttr)/ Checking: will be open for general public till 2:30 pm

Exit towards east gate: Will be open for general public till 3:30 pm

(The entry and exit towards east will be dedicated only for official

delegations/official duty after 02:30 pm)

 

West Gate:

Booking counter, entry and exit will be as usual as per normal practice.

 

Main Mausoleum:

Manual booking up to 03:30 pm. Access into main mausoleum for general public

will be up to 04:30 pm only

ताजमहल की बंदी को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शुक्रवार की देर रात संशोधित आदेश जारी किया। इसके तहत रविवार को पूरे दिन ताजमहल खुलेगा। हालांकि जी-20 देशी के प्रतिनिधियों की विजिट को लेकर कई शर्तें लगाई गई हैं।

इन शर्तों के अनुसार, टिकट विंडो दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगी। आनलाइन टिकट बुकिंग पूरे दिन चालू रहेगी। स्मारक में दोपहर 2:30 बजे तक पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 3:30 बजे के बाद पूर्वी गेट से कोई बाहर नहीं जा सकेगा। उन्हें पश्चिमी गेट से बाहर आना होगा। दोपहर 3:30 बजे तक स्मारक में मुख्य मकबरे का टिकट काउंटर खुला रहेगा। सायं 4:30 बजे तक मुख्य मकबरे से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाएगा।

ताजमहल में बिछेगा कालीन, तिलक लगाकर मेहमानों का स्वागत

पूरे विश्व में देश की पहचान ताजमहल में जी-20 देशों के अतिथियों को खास अहसास होगा। स्मारक में कालीन बिछाने के साथ अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ पुष्प गुच्छ दिए जाएंगे। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगरा की विश्व धरोहरों के संरक्षण व प्रबंधन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अतिथियों को मडपैक ट्रीटमेंट (मुल्तानी मिट्टी का लेप) कर ताजमहल व सफेद संगमरमर से बने अन्य स्मारकों को साफ करने की जानकारी दी जाएगी

अतिथियों के लिए ताजमहल के रायल गेट के बराबर में स्थित पूर्वी दालान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा आगरा की विश्व धरोहरों के संरक्षण व प्रबंधन’ पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी में ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी की जानकारी दी जाएगी।

इससे पूर्व शनिवार को भी आगरा किला पूरे दिन बंद रखने के आदेश को बदल दिया गया और केवल जी-20 अतिथियों के आगमन से पूर्व ही आम पर्यटकों का प्रवेश रोका गया।