आगरा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक जवान फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर दो साल तक ताजमहल की सुरक्षा में तैनात रहा। जांच में जाति प्रमाण पत्र गलत पाया गया। इसके बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया। थाना ताजगंज में उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ताजमहल पर तैनात सीआईएसएफ के निरीक्षक जितेंद्र कुमार तिवारी ने दर्ज कराए गए केस में पुलिस को बताया कि असम के कछार जिले के प्रेमी विकास को 15 अक्टूबर, 2023 को सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया गया था। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कछार के कार्यालय ने उक्त जाति प्रमाण पत्र उनके कार्यालय से जारी नहीं होने की जानकारी दी।
इसके बाद नौ अप्रैल 2025 को कांस्टेबल प्रेमी विकास को बर्खास्तगी का पत्र दिया गया। वर्तमान में उसका पता कानपुर देहात के रमाबाई नगर के गांव अहीरन अंकित है। ताजगंज पुलिस शिकायत पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।