-शारदा वर्ल्ड स्कूल के सानिध्य में एजुकेशन बॉक्स, कुटुंब संस्था और हैप्पी स्प्राउट्स प्ले स्कूल कर रहा आयोजन
– 25 दिसंबर को कमला नगर स्थित कृष्णा पार्क में होगा भव्य आयोजन, एक से 14 वर्ष तक के बच्चे कर सकेंगे प्रतिभाग
आगरा। खेल-खेल में संस्कार और संस्कृति की सीख बच्चों को देने के उद्देश्य के साथ क्रिसमस कार्निवल 25 दिसंबर को शारदा वर्ल्ड स्कूल के सानिध्य में एजुकेशन बॉक्स, कुटुंब संस्था और हैप्पी स्प्राउट्स प्ले स्कूल आयोजित करेगा। आगरा के नौनिहालों को उनके अभिभावकों के साथ आयोजन में आमंत्रित करने के लिए शनिवार को शारदा सिटी ऑफिस पर आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
शारदा वर्ल्ड स्कूल के गौरव सोनभद्र ने बताया कि 25 दिसंबर को कमला नगर स्थित कृष्णा पार्क (दाऊजी स्वीट्स के पीछे)में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन सुबह 10:00 बजे से होगा। आयोजन में 1 से 14 वर्ष तक के बच्चे आमंत्रित हैं।
रविका सेठी ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल की थीम पंचमहाभूत रखी गई है। आकाश, पृथ्वी, वायु, अग्नि और जल थीम पर कार्निवल की साज सज्जा भी रहेगी ताकि बच्चों को इस बात की सीख मिल सके कि हमारे जीवन में इन पांच तत्वों का क्या महत्व है।
कुटुंब संस्था के विदित सिंघल ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल में फैंसी ड्रेस, शो एंड टेल, ड्रॉ एंड कलर एवं डांस और फैशन प्रतियोगिता होंगी। शो एंड टेल प्रतियोगिता में बच्चे अपनी स्टेज पर प्रस्तुति प्रदर्शित करने के साथ उससे संबंधित कहानी का भी वर्णन करेंगे। क्रिसमस और नववर्ष की थीम पर ड्रॉ एंड कलर प्रतियोगिता होगी। हैप्पी स्प्राउट्स प्ले स्कूल की हर्षिता जायसवाल ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे विविध सामाजिक मुद्दों पर आधारित परिधान धारण कर संदेश प्रसारित करेंगे।
ममता गोयल ने जानकारी दी कि ऐसा पहली बार होगा कि क्रिसमस कार्निवल में तुलसी पूजन को भी शामिल किया जाएगा। आयोजन में बच्चे अपने-अपने घर से मम्मियों के साथ तुलसी के पौधे लेकर आएंगे। उनको सजाएंगे और बच्चों को तुलसी पूजन कर उसका विशेष महत्व भी बताया जाएगा।
एजुकेशन बॉक्स के लव अग्रवाल ने बताया कि डांस प्रतियोगिता में बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 9760 227 606 पर संपर्क कर सकते हैं। सभी प्रतियोगिताओं को निशुल्क रखा गया है। आयोजन में लकी ड्रा भी निकले जाएंगे। विजेताओं को सेंटा क्लॉज विभिन्न उपहार बाटेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजन में बच्चे विभिन्न खेलों के साथ-साथ झूले एवं खाने पीने की स्टॉल्स का भी आनंद ले सकेंगे। क्रिसमस कार्निवल के दिन बच्चों का पूरा समय मस्ती और धमाल में बीते इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर हर्षिता जायसवाल, विदित सिंघल, ममता गोयल, अनुभव, यश, आशीष सिंघल, लव अग्रवाल, रविका सेठी, गौरव सोनभद्र आदि उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.