Agra News: छोटेलाल बंसल होंगे राजा दशरथ, रामलीला कमेटी ने किया राजा दशरथ और राजा जनक का भव्य स्वागत

विविध

आगरा: श्री रामलीला कमेटी ने आज राजा दशरथ की घोषणा करते हुए उनका और राजा जनक का भव्य स्वागत किया। कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने घोषणा की कि इस वर्ष विजयनगर कालोनी निवासी छोटेलाल बंसल राजा दशरथ की भूमिका निभाएंगे। उनकी पत्नी कांता बंसल रानी कौशल्या की भूमिका में रहेंगी।

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि राजा दशरथ के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम की बारात पूरी भव्यता के साथ जनकपुरी पहुंचेगी।

स्वागत कार्यक्रम के तहत रामलीला कमेटी की ओर से भगवानदास बंसल, ताराचंद अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने राजा दशरथ छोटेलाल बंसल को माला, साफा व पटका पहनाकर स्वागत किया। अतुल बंसल, संजय सिंघल ने रानी कौशल्या कांता बंसल का माला, पटका पहना कर स्वागत किया।

राजा जनक पीएल शर्मा का स्वागत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बागला, नवल किशोर अग्रवाल व विजय गोयल ने किया। रानी सुनयना के रूप में कमला शर्मा का स्वागत मुकेश अग्रवाल, मुकेश जौहरी व मनोज अग्रवाल ने किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल का स्वागत किया। इस दौरान जनकपुरी महोत्सव समिति के वरिष्ठ महामंत्री अनिल वर्मा और कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और राजा दशरथ और राजा जनक के परिवारीजनों का भी स्वागत किया गया।

रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने स्वागत भाषण में सभी का आभार जताया। राजा जनक पीएल शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस बार का आयोजन ऐतिहासिक होगा।

जनकपुरी समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि बड़े महोत्सव को कराना दुरूह कार्य है। रामलीला कमेटी और जनकपुरी समिति इस कार्य को पूरी लगन से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दहेज में जगत जननी माता सीता को दे रहे हैं, इससे बड़ा कोई दहेज नहीं हो सकता।

राजा दशरथ छोटेलाल बंसल ने कहा कि वे पूरे श्रद्धा के साथ प्रभु के कार्य में जुटेंगे। अंत में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रामलीला की तैयारियों की जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बागला ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन रामकिशन अग्रवाल रामू भाई ने किया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.