आगरा। नेशनल चैंबर ऒफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॊमर्स के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सोमवार को पिछले एक साल के दौरान आगरा में कारोबार और उद्योग को ऊंचाई पर ले जाने के लिए किये गये प्रयासों का ब्यौरा सामने रखा। चैंबर अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि उनके कार्यकाल में किये गये ठोस उपायों का फल आने वाले सालों में आगरा को मिलने वाला है।
श्री गुप्ता ने बताया कि चैंबर अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद उन्होंने आगरा को आईटी हब बनाने के लिए सार्थक प्रयास किये। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के जरिये रेल एवं आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हमारी बात सुनी और नेस्कॊम के साथ मीटिंग तय कराई। जल्द केंद्र की आईटी टीम के साथ भी बैठक होगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के आईटी अधिकारियों के साथ ही जल्द मीटिंग होगी। सीएम योगी से वे विधायक धर्म पाल सिंह के साथ मुलाकात कर व्हाइट कैटेगरी उद्योग के रूप में आगरा को आईटी हब बनाने की मांग रख चुके हैं।
बटेश्वर का विकास होगा
चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर की मांग उठाई और सांसद राज कुमार चाहर के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार तक पहुंचाई। हमें खुशी है कि बटेश्वर में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी और बटेश्वर का वैसा ही विकास हो सकेगा जैसा गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक पर हुआ है।
इसी साल बनना शुरू हो जाएगा बैराज
श्री गुप्ता ने कहा कि चैंबर की ओर से आगरा में बैराज की मांग निरंतर उठाई जाती रही। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से बराबर पत्राचार किये गये। यह खुशी की बात है कि बैराज से संबंधित सात अनापत्तियां मिल चुकी हैं। एक अनापत्ति मिलना शेष है, जिसके लिए भी हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से अनुरोध किया जा चुका है। चैंबर अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि एकमात्र एनओसी मिलते ही इसी वर्ष (2025-26) में बैराज का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
फाउंड्री नगर में नया चैंबर भवन, बीआईएस लैब भी बनेगी
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष ने बताया कि नये चैंबर भवन के लिए फाउंड्री नगर के जर्जर सीएफसी भवन में एक हजार वर्गमीटर का भूखंड देने के बारे में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी से सार्थक बातचीत हई है। नये चैंबर भवन में हम जूते और डीजल इंजिन के लि बीआईएस लैब भी बनाना चाहते हैं। उम्मीद है कि चैंबर को रियायती दरों पर यह भूखंड मिल जाएगा।
कई शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू होंगी, ताज रात में खुलेगा
श्री गुप्ता ने कहा कि अगले एक वर्ष में सिविल एनक्लेव बनकर तैयार हो जाएगा। चैंबर के प्रयासों से आगरा से अहमदाबाद, हैदराबाद वाया कोलकाता उड़ान शुरू हो चुकी है। बेंगलुरू और मुंबई की पहले से चालू है। कई अन्य शहरों के लिए उड़ाने शुरू कराने के लिए चैंबर ने सार्थक प्रयास किए। फ्लाइट बढ़ने से आगरा में पर्यटक भी बढ़ेंगे। इसी क्रम में चैंबर ने ताजमहल को रात में खुलवाने के लिए भी सार्थक प्रयास किए हैं। उम्मीद है कि इसमें भी जल्द सफलता मिल जाएगी।
दो लाइट एण्ड साउंड शो शुरू होने को, और भी काम होंगे
उन्होंने बताया कि आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़वाने के लिए हमने केंद्र और राज्य में बराबर सम्पर्क किए हैं। शाहजहां गार्डन और रामबाग को मैसूर के वृंदावन गार्डन की तर्ज पर विकसित कराने के लिए भी प्रयास किए गए हैं। इसी क्रम में आगरा किला और शहीद स्मारक पर लाइट एण्ड साउंड शो की शुरूआत होने जा रही है। चैंबर की मांग पर ही क्लासिकल डांस और कैसीनो खोलने पर भी विचार चल रहा है।
आगरा में गारमेंट व हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर
श्री गुप्ता ने बताया कि आगरा में गारमेंट एवं हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर के साथ ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए चैंबर ने प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी के सीएम से मुलाकात में वे आगरा में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग भी रख चुके हैं। आगरा के लैदर पार्क की बात भी उनके संज्ञान में लाई गई।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त भी चैंबर भवन में आए। यही नहीं, चैंबर ने धर्मपाल विद्यार्थी व्याख्यानमाला में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बुलाया। चैंबर का स्थापना दिवस भी इस साल धूमधाम से मनाया गया।