Agra News: छावनी बोर्ड के ऑफिस में सीबीआई छापा, कई बंगलों के दस्तावेज खंगाले, फोटो भी लिए

Regional

आगरा: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छावनी बोर्ड दफ्तर में छापा मारकर अवैध निर्माण या फिर व्यापारिक गतिविधियों वाले बंगलों, कोठियों से संबंधित दस्तावेज खंगालना शुरू किया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सीबीआई टीम ने मौके पर जाकर ऐसी कोठियों या बंगलों की फोटोग्राफी भी की। यह पहला अवसर है जब सीबीआई का छावनी बोर्ड में छापा पड़ा है। शहर का छावनी बोर्ड साढ़े तीन साल से भंग पड़ा हुआ है। बोर्ड के चुनाव अब तक नहीं हुए हैं। बताते हैं कि इन्हीं साढ़े तीन साल में हुए निर्णयों की शिकायत सीबीआई से की गई है, जिसकी जांच के लिए टीम यहां पहुंची है।

गौरतलब है कि छावनी क्षेत्र के बंगले अंग्रेजों के समय के हैं। विशाल बंगलों में बहुत सारी खाली जगह है, इसलिए ये बंगले नेताओं को अच्छे लगने लगे हैं। पिछले कुछ सालों में सत्ता पक्ष के लोगों की भी छावनी बोर्ड की कोठियों में एंट्री हुई है। कई नेताओं को आवंटित बंगलों में बहुत कुछ बदलाव भी कर दिए गए हैं, जो कि छावनी बोर्ड के नियम के अनुसार नहीं हो सकते।

इन कोठियों में से कई में व्यापारिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जिनमें से एक रसगुल्ला हाउस भी है। इसके अलावा और भी कोठियां व्यावसायिक उपयोग में लाई जा रही हैं। एक कोठी में मैरिज होम चल रहा है। कुछ अन्य संपत्तियां भी जांच के दायरे में हैं। छावनी बोर्ड में नामित एक सदस्य से जुड़ी प्रॉपर्टी के भी सीबीआई टीम ने फोटो लिए हैं।