आगरा। बिना पंजीकरण के सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले सावधान हो जाएं। पुलिस ने ऐसी एजेंसियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पसारा एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं कराने पर एक सिक्योरिटी एजेंसी संचालक गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अपर पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल पूनम सिरोही के निर्देशन में सिक्योरिटी एजेंसियों की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है। पूनम सिरोही का कहना है कि सिक्योरिटी एजेंसी का पसारा सेल में पंजीकरण होना चाहिए, पंजीकरण होने पर गार्ड का पुलिस सत्यापन कराया जाता है कि उस पर कोई मुकदमा तो नहीं हैं या आपराधिक छवि तो नहीं है।
अभियान के तहत पुलिस टीम मंगलवार को कुआंखेड़ा, ताजगंज में जांच के लिए पहुंची। यहां गांव में एक्सीलेंट सर्विसेज सिक्योरिटी एजेंसी का कार्यालय है। जांच में सामने आया कि सिक्योरिटी एजेंसी का पसारा एक्ट के तहत पंजीकरण नहीं है। इस पर संचालक योगेश कुमार को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।