आगरा: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मंगलवार को एक बार फिर मोती कटरा क्षेत्र में पहुंच कर मेट्रो रेल परियोजना की खुदाई से हुए नुकसान का जायजा लिया। लोगों की परेशानियों को देख उपाध्याय मेट्रो अधिकारियों पर भी भड़के। उन्होंने साफ साफ कह दिया कि मेट्रो की टीम यहां की जनता की अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं करेगी तब तक वह मेट्रो को काम नहीं करने देंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरासर मेट्रो की लापरवाही दिख रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने काम शुरू करने से पहले तकनीकी सलाह ठीक से नहीं ली। अगर ली भी होगी तो उसका ठीक से पालन नहीं किया। गौरतलब है कि मोती कटरा में मेट्रो टनल की खुदाई की वजह
से घरों में दरार आ गई हैं। कई मकान गिरने की हालत में पहुंच गए हैं। यूपीएमआरसी ने कई मकानों की मरम्मत कराई है लेकिन लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं हैं। मोती कटरा में कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। रात को जब मेट्रो की ड्रिल मशीन चलती है, तो ऐसा लगता है कि घर गिर जाएगा। लोग डरे और सहमे हुए हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वाले आते है, घर में जो कुछ भी टूट-फूट हुई है, उसको चेक करके चले जाते हैं।
योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि थर्ड पार्टी के रूप में आईआईटी से सर्वे कराया जाएगा। उसकी भी ओपनियन मांगी गई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमने भी अपने तकनीकी सलाहकार बुलाए हैं। उनकी भी राय ली जाएगी। इन सबकी टीम बनाकर सर्वे कराया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेट्रो टीम को सबसे पहले क्षेत्र की चोक सीवर लाइनों को खोलने का काम करना चाहिए। इसके साथ ही जो पाइप लाइन फटी हैं, उनकी मरम्मत होनी चाहिए।